G Ram G Yojana Kya Hai? VB-G RAM G Bill 2026 Puri Jankari

12

पिछले कुछ समय से इंटरनेट और न्यूज़ में जी राम जी योजना को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि G Ram G Yojana Kya Hai क्या कोई नई सरकारी योजना है और इसका सीधा असर गांव के लोगों पर कैसे पढ़ने वाला है अगर आप जी राम जी योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको जी राम जी योजना से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कर देंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

G Ram G Yojana Kya Hai? (Simple Explanation)

G Ram G Yojana हां जी राम जी योजना असल में कोई स्कीम नहीं है बल्कि एक बिल सरकार ने पेश किया है इसका नाम है विकास भारत गारंटी और रोजगार मिशन यह  मौजूद मनरेगा कानून की जगह लेने के लिए बनाया गया है यानी आसान शब्दों में मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी योजना कर दिया गया है यह बिल सरकार द्वारा संसद में पेश किया गया है और इस पर देश भर में काफी ज्यादा बहस भी चल रही है


Manrega Aur G Ram G Yojana Ka Connection

अब तक गांव में रोजगार की गारंटी के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम लागू था सरकार अब इसे बदलकर जी राम जी लागू करना चाहती है और इसी के कारण न्यूज़ में या काफी ज्यादा चर्चा में भी बना हुआ है।

Point MGNREGA G Ram G Yojana (VB-G RAM G)
रोजगार गारंटी 100 दिन 125 दिन (प्रस्तावित)
फोकस मजदूरी काम रोजगार + आजीविका
कानून 2005 से लागू नया Bill (2025)
काम का दायरा सीमित ज्यादा व्यापक

G Ram G Yojana Ka Uddeshya Kya Hai?

सरकार के अनुसार जी राम जी योजना लाने के पीछे सरकार के प्रमुख उद्देश्य गावो में रोजगार के अवसर पढ़ते हैं सिर्फ मजदूर नहीं बल्कि स्थाई रोजगार  पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया जाता है ग्रामीण वर्ग को मजबूत करना है डेवलपमेंट इन इंडिया यानी विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है:

  • गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ाना
  • सिर्फ मजदूरी नहीं, बल्कि स्थायी आजीविका पर ध्यान
  • ग्रामीण ढांचे (पानी, सड़क, जल संरक्षण) को मजबूत करना
  • “Developed India” यानी Viksit Bharat के लक्ष्य को आगे बढ़ाना

G Ram G Yojana Me Kya-Kya Badlav Proposed Hain?

1️⃣ Rozgar Ke Din Badhaye Ja Sakate Hain

मनरेगा में केवल 100 दिन का रोजगार दिया जाता था लेकिन जी राम जी योजना में से 125 दिन का रोजगार कर दिया गया है।

2️⃣ Sirf Majdoori Nahi, Ajeevika Par Focus

नई योजना में केवल ही नहीं बल्कि कृषि कर्य से जुड़े काम ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कामों को भी शामिल किया गया है

  • जल संरक्षण
  • कृषि से जुड़े काम
  • ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर
  • livelihood आधारित projects
    शामिल किए जा सकते हैं।

3️⃣ Naya Job Card System

पुराने मनरेगा जॉब कार्ड की जगह पर नया ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्ड लाने का प्रस्ताव भी बनाया गया है।

4️⃣ Digital Monitoring

कम, भुगतान और attendance को ज्यादा digital और transparent बनाने की बात कही गई है।


G Ram G Yojana Ko Lekar Vivad Kyun Hai?

यह योजना सिर्फ एक administrative change नहीं है, बल्कि इस पर राजनीतिक बहस भी हो रही है।

मुख्य विवाद ये हैं:

  • MGNREGA नाम से “Mahatma Gandhi” हटाया जाना
  • राज्यों पर खर्च का बोझ बढ़ने की आशंका
  • रोजगार को “right based” से “budget based” बनाने का डर

इसी वजह से संसद और मीडिया में इसे लेकर बहस तेज़ है।


G Ram G Yojana Lagu Hui Hai Ya Nahi?

अभी योजना लागू नहीं हुई है या अभी एक बिल है जिसे संसद में पेश होना बाकी है और नियम गाइडलाइन आना बाकी है जब तक बिल पास नहीं हो जाता तब इसका नाम मनरेगा ही  रहेगा।


Gaon Ke Logon Par Iska Asar Kya Hoga?

अगर जी राम जी योजना लागू होती है तो गांव के मजदूरों को ज्यादा दिन काम मिल सकता है रोजगार के साथ-साथ इनकम सोर्स भी काफी ज्यादा बढ़ सकते हैं काम का नेचर भी बदल सकता है पंचायत लेवल प्लानिंग और भी ज्यादा मजबूत हो सकती है।


Kya G Ram G Yojana PM Awas Yojana Se Judi Hai?

नहीं।
G Ram G Yojana रोजगार और आजीविका से जुड़ी है,
जबकि PM Awas Yojana housing से जुड़ी योजना है।

अगर आप गांव से जुड़ी housing schemes पढ़ना चाहते हैं, तो ये  आर्टिकल भी जरूर पड़े :

👉 https://shotpey.com/pm-awas-yojana-2025/
👉 https://shotpey.com/pm-awas-yojana-gramin-new-list/


G Ram G Yojana Ke Naam Par Afwah Se Bache ⚠️

कोई भी व्यक्ति फोन करके जी राम जी योजना अप्रूवल के नाम पर पैसे मांगे तो वह scame  हो सकता है क्योंकि गवर्नमेंट किसी भी तरह से पैसे नहीं लेती कोई ऑनलाइन अप्लाई में पैसे नहीं लगते है जैसे ही होता है हम आर्टिकल में अपडेट कर देंगे असली जानकारी सिर्फ सरकारी नोटिफिकेशन से ही मान्य है


Gaon Se Judi Dusri Sarkari Yojanaye

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं, तो ये योजनाएं भी जानना फायदेमंद रहेगा:

 

❓ G Ram G Yojana FAQ (Frequently Asked Questions)

❓ G Ram G Yojana kya hai?

G Ram G Yojana असल में एक प्रस्तावित नया कानून (Bill) है, जिसे VB-G RAM G Bill कहा जाता है। इसका पूरा नाम Viksit Bharat – Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) है। इसे मौजूदा MGNREGA की जगह लाने का प्रस्ताव है।


❓ Kya G Ram G Yojana aur Manrega ek hi hai?

नहीं, दोनों एक जैसे नहीं हैं।

  • Manrega अभी लागू कानून है
  • G Ram G Yojana (VB-G RAM G) एक नया प्रस्तावित Bill है
    अगर यह Bill पास हो जाता है, तो Manrega की जगह यह नया कानून लागू हो सकता है।

❓ G Ram G Yojana kab lagu hogi?

अभी G Ram G Yojana लागू नहीं हुई है
यह Bill अभी संसद में पेश किया गया है और जब तक इसे Parliament of India से मंज़ूरी नहीं मिलती, तब तक Manrega ही लागू रहेगी।


❓ G Ram G Yojana me kitne din ka rojgar milega?

प्रस्ताव के अनुसार, G Ram G Yojana में 125 दिन तक रोजगार देने की बात कही गई है, जबकि Manrega में अभी 100 दिन की गारंटी है।


❓ Kya G Ram G Yojana ke liye online apply kar sakte hain?

नहीं।
अभी G Ram G Yojana के लिए कोई online application process शुरू नहीं हुआ है, क्योंकि यह अभी केवल Bill के स्तर पर है।


❓ G Ram G Yojana ka main objective kya hai?

इस योजना का उद्देश्य:

  • ग्रामीण रोजगार को मजबूत करना
  • सिर्फ मजदूरी नहीं, बल्कि आजीविका (Livelihood) पर ध्यान देना
  • गांवों में जल संरक्षण, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के नए अवसर बनाना

❓ Kya G Ram G Yojana PM Awas Yojana se judi hai?

नहीं।
G Ram G Yojana रोजगार और आजीविका से जुड़ी है, जबकि PM Awas Yojana आवास (घर) से संबंधित योजना है। दोनों अलग-अलग योजनाएं हैं।


❓ Kya G Ram G Yojana ke naam par paise maange ja sakte hain?

बिल्कुल नहीं ❌
अगर कोई व्यक्ति G Ram G Yojana के नाम पर:

  • पैसे मांगे
  • जल्दी approval का दावा करे
  • phone / WhatsApp से scheme जॉइन कराने की बात करे

तो वह fraud है।


❓ Abhi gaon ke log kis yojana ke under kaam kar sakte hain?

अभी गांव के लोग केवल Manrega (MGNREGA) के तहत ही काम कर सकते हैं।
G Ram G Yojana अभी लागू नहीं हुई है।


❓ G Ram G Yojana ka sabse bada badlav kya ho sakta hai?

सबसे बड़ा बदलाव यह हो सकता है कि:

  • रोजगार की अवधि बढ़े
  • काम का स्वरूप बदले (livelihood based work)
  • job card और monitoring system नया हो

🔚 Final Note (SEO Friendly)

श्री राम जी योजना कोई अबवह नहीं है यह मनरेगा को रिप्लेस करने के लिए लाया हुआ एक नया बिल है अभी यह लागू नहीं हुआ है लागू होने पर गावो में रोजगार और जीविका का सिस्टम भी पूरी तरह से बदल जाएगा जब तक ऑफिशियल बिल और नोटिफिकेशन नहीं आते तब तक मनरेगा ही वैलिड स्कीम रहेगी अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल G Ram G Yojana Kya Hai अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद