Babar Azam biography in hindi | Babar Azam net worth

287

Babar Azam biography in hindi > बाबर आजम का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को पाकिस्तान के पंजाब राज्य के लाहौर शहर में हुआ है बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट ओडीआई और T20 तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और बाबर आजम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर दो पर है और T20 में नंबर 3 और टेस्ट रैंकिंग में नंबर 6 पर  है

Babar Azam personal information

Name Babar Azam
Born October 15, 1994
Lahore, Punjab
Age 26 years 161 days
Teams Pakistan U19, Sylhet Royals, Pakistan, Pakistan A, Islamabad United, Rangpur Riders, Karachi Kings, Guyana Amazon Warriors, Sylhet Sixers, Somerset, Dublin Chiefs, Team White, Team Green
Nickname Babar Azam
Bat Style Right Handed Bat
Bowl Style Right-arm offbreak

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Babar Azam birthplace and family

बाबर आजम का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को पाकिस्तान के पंजाब राज्य के लाहौर में हुआ है बाबर आजम की मां का नाम शबाना आजाम है और उनके पिता का नाम सलीम आजम है बाबर आजम के भाई का नाम कामरान अकमल एंड उमर अकमल है और यह इनके चचेरे भाई हैं

Babar Azam age

बाबर आजम का जन्म 15 अक्टूबर 1994 को पंजाब के लाहौर में हुआ है बाबर आजम की अभी उम्र 26 वर्ष है

Babar Azam height and weight

बाबर आजम की हाइट सेंटीमीटर में 180 सेंटीमीटर है और मीटर में 1.80 मीटर है और फ़ीट में पांच फीट 11 इंच है

Babar Azam girl friend name

बाबर आजम की गर्लफ्रेंड का नाम सना है और सना खान ने बाबर आजम पर इल्जाम भी लगाए थे कई सारे और उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी है

Babar Azam net worth 

बाबर बाबर आजम की नेटवर्थ 2024 के हिसाब से 4 मिलियन यूएस डॉलर है और बाबर आजम को काफी अच्छी इनकम क्रिकेट से ही होती है

babar azam icc ranking

बाबर आजम icc  की रैंकिंग में T20 में नंबर तीन पर है ओडीआई में नंबर दो पर है और टेस्ट में नंबर 6 पर है

babar azam instagram followers

बाबर आजम के इंस्टाग्राम पर 8.62 लाख फॉलोअर है और वाह इंस्टाग्राम पर 44 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 183 पोस्ट अभी तक शेयर कि हैं उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं जहां पर वाह लेटेस्ट फोटो शेयर करते रहते हैं

babar azam twitter followers

बाबर आजम के ट्विटर पर 19 लाख फॉलोअर है और ट्विटर पर 54 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर ज्वाइन  1 मई 2014 में किया था उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से अभी तक 450 ट्वीट किए हैं बाबर आजम ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

babar azam international debut

बाबर आजम ने अपना टेस्ट डेब्यू 13 अक्टूबर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना ओडीआई डेब्यू 31 मई 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और उन्होंने अपना t20 डेब्यू  25 और 7 सितंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था

babar azam vs virat kohli 

बाबर आजम और कोहली की तुलना की जाए तो विराट कोहली का टेस्ट में एवरेज 52 का है जबकि बाबर आजम का टेस्ट में एवरेज 44 का है विराट कोहली का ओडीआई में एवरेज 59 का है और बाबर आजम का ओडीआई में एवरेज 55 का है टी20 में कोहली का एवरेज 52 का है और बाबर आजम का T20 में एवरेज 48 का है और बाबर आजम ने अभी तक 31 टेस्ट 72 odi 47 T20 मैच खेले हैं जबकि विराट कोहली 99 टेस्ट 252 ओडीआई और 89 T20 मैच खेले हैं

babar azam test runs and career stats

babar azam test debut > बाबर आजम ने अपने टेस्ट डेब्यू 13 अक्टूबर 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और इस मैच की पहली पारी में बाबर आजम ने 105 बॉल में 69 रन बनाए थे जिसमें 5 चौके शामिल थे और दूसरी पारी में बाबर आजम ने 38 बॉल में 21 रन बनाए थे और यह मैच पाकिस्तान ने 56 रन से जीत लिया था

babar azam test runs and career > बाबर आजम ने टेस्ट 31 टेस्ट की  57 इनिंग में बैटिंग की है और आठ वार नॉट आउट आए उन्होंने 2167 में टेस्ट में बनाए हैं उनका बेस्ट 143 है और एवरेज उनका 44 का रहा है और strikret  56 का रहा है उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 258 चौके और 10 छक्के भी लगाए हैं

babar azam odi runs and career stats

babar azam odi debut > बाबर आजम ने अपना ओडीआई डेब्यू 29 मई 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और इस मैच में बाबर आजम ने 60 बॉल में 54 रन बनाए थे जिसमें 4 चौके शामिल थे और यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था

babar azam odi runs and career >बाबर आजम ने 77 odi  मैच खेले हैं जिनकी 75 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वाह 11 बार नाबाद आए उन्होंने अपने ओडीआई में 3580 रन बनाए हैं odi  में उनका बेस्ट स्कोर 125 का रहा है ओडीआई में उनका एवरेज 55 का रहा है और बाबर आज़म का स्ट्राइक रेट  87 का रहा है उन्होंने अपने ओडीआई करियर में 12 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं बाबर आजम ने अपने ओडीआई करियर में 312 चौके और 34 छक्के लगाए

babar azam t20 runs and career stats

babar azam t20 debut > बाबर आजम ने अपना T20 डेब्यू 7 सितंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था और इस मैच में बाबर आजम ने 11 बॉल में 15 रन बनाए थे और यह मैच पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत लिया था

babar azam t20 runs and career > बाबर आजम ने 47 T20 मैच खेले हैं जिनकी 45 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 9 बार नॉट आउट आए हैं उन्होंने 2730 रन टी-20 में बनाएं उनका बेस्ट स्कोर 97 रहा है और एवरेज उनका 48 का रहा है और टी-20 में स्ट्राइक रेट उनका 130 का रहा है उन्होंने T20 में 16 अर्धशतक लगाए उन्होंने अपने T20 करियर में 179 चौके और 24 छक्के भी लगाए हैं

babar azam career stats

babar azam  Batting Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 31 77 47
Inn 57 75 45
Runs 2167 3580 1730
Avg 44.22 55.94 48.06
SR 56.52 87.87 130.27
HS 143 125 97
NO 8 11 9
100s 5 12 0
50s 16 16 16
4s 258 312 179
6s 10 34 24
babar azam Bowling Statistics
Test ODI T20I IPL
Mat 31 77 47
Inn
Balls
Runs
Wkt
BBI
BBM
Eco
Avg
5W
10W

 

final word Babar Azam biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Babar Azam biography in hindi में आपको बाबर आजम के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल  कैसा लगा